You are here
Home > अन्य > एटीएम मशीन उखाड़ने वाले गिरोह का पर्दाफाश, गैंग सरगना अब भी फरार

एटीएम मशीन उखाड़ने वाले गिरोह का पर्दाफाश, गैंग सरगना अब भी फरार

Share This:

गुरुग्राम। एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले जाने वाले गिरोह का क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर 30 एटीएम चोरी के मामलों का खुलासा किया है। गैंग का मुख्य सरगना मेवाती आड़वानी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

बताते चलें कि 7 मई को सेक्टर-53 में एटीएम मशीन चोरी की वारदात हुई थी। इसकी जांच क्राइम ब्रांच के एसआई सुरेंद्र सिंह को सौंपी गई। साइबर सिटी में एक के बाद एक ऐसे कई एटीएम चोरी के मामले हुए जिन्होंने पुलिस की नींद उड़ा दी थी। चोर इतने शातिर थे कि सीसीटीवी कैमरों को भी उखाड़ ले जाते थे। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक आरोपी इस्ताक उर्फ मुंडन मेवात का रहने वाला है। एटीएम चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले इस गिरोह में करीब एक दर्जन से ज्यादा सदस्य हैं जिनका सरगना मेवात का अडवाणी है।

शुरूआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उनके पास एक पिकअप गाड़ी हैं जिससे ये एटीएम की रेकी करते हैं। दूर दराज और सुनसान इलाके वाले एटीएम को यह गैंग निशाना बनाता है। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि गाड़ी के पीछे बेल्ट के सहारे एटीएम को उखाड़ ले जाते थे, और फिर किसी सुनसान जगह पर एटीएम मशीन को गैस कटर से काट कर कैश निकाल लेते थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी एटीएम को नहर में फेंक देते थे। आरोपी के कब्जे से एक एटीएम मशीन और दस हजार रुपए कैश बरामद किया है।

 

हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक

Leave a Reply

Top