You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > गोरखपुर: स्कूल प्रबंधको ने सरकार के खिलाफ बोला हल्ला

गोरखपुर: स्कूल प्रबंधको ने सरकार के खिलाफ बोला हल्ला

Share This:

स्कूल प्रबंधको ने सरकार के खिलाफ बोला हल्ला, सड़क पर उतर कर बेचा पकौडा, नगर निगम के सामने सड़क पर बैठ किया सड़क को जाम,  गोरखपुर में उत्तर प्रदेश वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधक संघ के नेतृत्व में आज दर्जनों की संख्या में स्कूल प्रबंधक  बिना रजिस्ट्रेशन के स्कूल को चलाते थे, सरकार की सख्ती के बाद बखौलाये ये प्रबनधक सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ नारे बाजी कर पकौडा बेच रहे है |

सरकार के खिलाफ सड़को पर उतरे प्रबनधक, हाथों में कलम के बजाय हाथो में पकौड़ा लिए सड़को पर नजर आ रहें। सरकार ने जैसे ही बेरोजगारों को बेरोजगारी से बचने के लिए पकौड़े बेचने के लिए कहा , वैसे आज ये पकौडा बेचते नजर आ रहें हैं। अब सरकार के लिए ही मुसीबत बनती जा रही है, आज इसी को लेकर गोरखपुर के नगर निगम में उत्तर प्रदेश के वित्त विहिन विद्यालय प्रबंधक संघ के बैनर तले दर्जनों की संख्या में प्रबंधक और शिक्षक सड़को पर उतर कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है, आज ये शिक्षक और प्रबंधक नगर निगम गेट के सामने पकौड़े का स्टाल लगा कर बेचते नजर आये, ये सांकेतिक रूप से इस तरह का प्रदर्शन कर रहे है, और सरकार को चेताने का काम किया, क्योकि अगर इनके विद्यालय बंद हुए , केवल गोरखपुर जनपद में तकरीबन हजारो की संख्या में लोग बेरोजगार होंगे, साफ़ लाब्जो में धमकी देते इन प्रबंधको ने सरकार को 2019 में देख लेने की बात कही, और कहा, कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई, और स्कूलो से ताला नही हटा तो इसका खामियाजा उन्हें चुनाव में भुगतना पडेगा, और उनकी एक भी सीट यहा से नहीं निकलेगी,जमानत जप्त हो  जायेगी।

एक ब्यान आज लोगो के विरोध का जरिया बन गया है, अब जहा बेरोजगारी की बात आती है, तो ये अलग अंदाज में पकौड़ा बेच कर सरकार को नीद से जगाने की क्वायत करते है, आज वित्त विहीन विद्यालय के प्रबंधको ने सड़क पर उतर कर पकौड़ा बेचा और सड़क जाम करने के साथ साथ सरकार विरोधी नारेबाजी भी की, साथ ही आने वाले 2019 के चुनाव को लेकर खुले रूप से भाजपा को चैलेंज भी दिया, अब इन वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधको का ये प्रदर्शन सरकार को किनता नुक्सान पहुचायेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा|

गोरखपुर से हिंद न्यूज के लिए प्रेम चन्द चौहान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Top