You are here
Home > राज्य > रूडकी : चार दिन में तीन दलित युवकों की हत्या

रूडकी : चार दिन में तीन दलित युवकों की हत्या

Share This:

रूडकी क्षेत्र में पिछले चार दिनों में तीन दलित युवको की हत्याओं से हरिद्वार जिला दहल गया हैं। लोगों में एक अलग सी दहशत का माहौल पैदा हो रहा हैं, हांलाकि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है और आरोपियों पर तुरंत कड़ी कार्यवाही भी कर रहा हैं। सुबोध के परिजनों ने सुबोध की हत्या का आरोप लगाया हैं जबकि पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के झबीरण गाँव में रविवार सुबह रजवाहे के किनारे ग़दरजुड्डा निवासी दलित युवक सुबोध का शव मिला जिससे आस पास के इलाके में हडकंप मच गया। जिसके बाद बड़ी संख्या में दलित लोग मौके पर जमा होने लगे और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर शव को उठाने के लिए मना करने लगे, जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें समझाया और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। जिसके बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए ग्रामीण मान गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रूडकी भेज दिया गया।

बता दे की सुबोध 10 मई को संदिग्ध हालत में लापता हो गया था जिसकी शिकायत मंगलौर पुलिस से की गई थी पुलिस सुबोध को तलाश कर ही रही थी की रविवार की सुबह उसका शव झबीरण गाँव में रजवाहे किनारे पड़ा मिला है उसकी मौत की सुचना से उसके परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

तीन दिन पहले ही कलियर थाना क्षेत्र के जस्वावाला गाँव निवासी दलित युवक का शव गंगनहर से बरामद किया गया था उसकी भी हत्या ही की गई थी और हत्या का आरोप उसके एक दोस्त पर ही लगा हैं।

चार दिन पहले झबरेडा थाना क्षेत्र के श्यामपुर गाँव में खेत में पानी डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था जिसमें दुसरे पक्ष ने दलित पक्ष पर फाइरिंग कर दी थी जिसमे विकास नाम के एक युवक की मौत हो गई थी जबकि दो घायल हो गए थे।

रविवार सुबह सुबोध का शव मिलने के बाद जिले में पिछले चार दिनों में तीन दलित युवको की हत्या के मामले सामने आ चुके हैं।

 

हिंद न्यूज टीवी के लिए रूडकी से हरिओम गिरि

Leave a Reply

Top