You are here
Home > अन्य > पाँच सौ रूपये जमा न करने पर नहीं दिया परीक्षा प्रवेश पत्र, हार्टअटैक से हुई छात्र की मौत

पाँच सौ रूपये जमा न करने पर नहीं दिया परीक्षा प्रवेश पत्र, हार्टअटैक से हुई छात्र की मौत

Share This:

मध्यप्रदेश के सतना शहर के रामा कृष्णा कॉलेज के एक होनहार छात्र की आज ह्रदय घात से मौत हो गई, मृतक छात्र बीएससी का छात्र था जिसे सोमवार से वार्षिक परीक्षा में शामिल होना था। कालेज प्रबंधन ने परीक्षा का प्रवेश पत्र नही दिया और अब छात्र की मौत हो गई। परिजनों ने कालेज प्रबंधन पर छात्र को प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर सतना मैहर मार्ग को जाम कर दिया और कॉलेज प्रबंधन पर कार्यवाही और मृतक छात्र के परिजन को मुआवजा की मांग कर रहे।

सतना जिले के उचेहरा से लगे गाँव अकहा के होनहार छात्र मोहन साकेत की मौत हो गई। मोहन शहर के रामाकृणा निजी कॉलेज का छात्र था। मृतक के परिजनों की माने तो मोहन ने कॉलेज की फीस 28000 जमा की थी मगर प्रवेश पत्र के लिए पाँच सौ की फीस छात्र के पास न होने पर जमा नही कर पाया। कॉलेज प्रबंधन ने पाँच सौ न जमा करने पर परीक्षा प्रवेश पत्र नही दिया। इस बात से आहत छात्र की तबियत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। इसी बात से नाराज छात्र के परिजन और स्थानीय लोगों ने छात्र का शव सड़क पर रख कर प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस और प्रशासन पहुंचा और उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर प्रदर्शन खत्म कराया।

हिंद न्यूज टीवी के लिए सतना से जितेन्द्र प्रताप सोनी

Leave a Reply

Top