You are here
Home > breaking news > साइबर सिटी के कई थानेदार हुए इधर से उधर

साइबर सिटी के कई थानेदार हुए इधर से उधर

Share This:

गुरुग्राम। साइबर सिटी की पुलिस के इंस्पेक्टरों का आज पुलिस आयुक्त ने किया बड़े पैमाने पर फेर बदल। नौ पुलिस अधिकारियों को किया गया इधर से उधर। पुलिस आयुक्त के  रीडर चंद्र प्रकाश को मिला तौहफा, सेक्टर-17, 18 के लगाए गए एसएचओ।
सेक्टर-29 के एसएचओ विकास कौशिक को लगाया खुड्डे लाइन तबादला किया पुलिस लाइन में। सेक्टर-17 व 18 के एसएचओ विकास को सेक्टर-29 थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसी प्रकार पुलिस आयुक्त ने सीआईए वेस्ट के इंस्पेक्टर जयवीर को उद्योग विहार का एसएचओ लगाया गया है। वहीं उद्योग विहार के एसएचओ अर्जुन देव को थाना सदर का एसएचओ बनाया गया है। टै्रफिक इंस्पेक्टर अजयबीर को एसएचओ सेक्टर-37 लगाया गया है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर अमित कुमार का सेक्टर-37 से तबादला कर सीआईए वेस्ट की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं दो इंस्पेक्टर जो खुड्डे लाइन लगे हुए थे उन्हें तौहफा मिला है। जिनमें  इंस्पेक्टर मुकेश को पुलिस लाइन से ट्रैफिक इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर विरेंद्र को पुलिस लाइन से टै्रफिक का इंस्पेक्टर बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार ने इस बार अच्छे पुलिस अधिकारियों को एसएचओ लगाकर बड़ी जिम्मेदारी दी है ताकि आपराधिक ग्राफ पर पूर्णतया विराम लगे। पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार ने इन तबादलों की सूची तमाम डीसीपी, एसीपी के अलावा सभी थानों को भेजी दी गई है।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक

Leave a Reply

Top