मथुरा पुलिस और स्वाट टीम को मिली बड़ी सफलता। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वृंदावन थाना क्षेत्र इलाके नेशनल हाईवे टू से आईसर कैंटर से 900 पेटी अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने मौके पर से दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया, पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 54 लाख बताई जा रही है | पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आइसर कैंटर मे अवैध शराब पंजाब से बलिया जा रही थी।
हरियाणा और पंजाब बाडर्र पास होने के नाते अवैध शराब की तस्करी जोरों पर हैं। शराब तस्कर शराब की तस्करी के लिए नेशनल हाईवे टू का प्रयोग किया जाती है। मथुरा पुलिस को मुखबरी की सूचना पर पुलिस वृन्दावन थाना क्षेत्र जैंत इलाके मे नेशनल हाईवे टू पर चैकिंग अभियान शुरु कराया गया। तभी आइसर कैंटर को पुलिस ने पकड़ा तलाशी अभियान मे लाखों रुपये की अवैध शराब पकडी गयी। कैंटर से 900 पेटी शराब बरामद की गयी। एसपी सिटी ने बताया अभियुक्त पंजाब से शराब खरीद कर बलिया में ड्राप करने वाले थे, पुलिस ने दो शराब तस्करो को गिरफ्तार किया है, पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।