सुनंदा पुष्कर मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने आज पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट फाइल की है। दिल्ली पुलिस द्वारा सुनंदा की मौत के 4 साल बाद कोर्ट में ये चार्जशीट फाइल की गई है। इस चार्जशीट में आईपीसी की धारा 306 और 498A के अंतर्गत शशि थरूर को संदिग्ध बनाया गया है। चार्जशीट की मानें तो थरूर संदेह के दायरे में हैं, लेकिन थरूर के खिलाफ दिल्ली पुलिस के पास पर्याप्त सबूत नहीं हैं। वहीं इस केस की अगली सुनवाई 24 मई को होगी।
गौरतलब, है कि 17 जनवरी 2014 को दिल्ली के एक होटल में शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर संदिग्ध अवस्था में मृत मिली थी। इस घटना के कुछ दिन पहले ही ट्विटर पर सुनंदा की बहस पाकिस्तानी मेहर तरार से हुई थी। दरअसल, इस बहस की वजह शशि थरूर और मेहर के बीच की नजदीकियां बताई जाती हैं। वहीं सुनंदा की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला था कि उनकी मौत जहर की वजह से हुई थी। वहीं बाद में डॉक्टर सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में एम्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की टीम ने सुनंदा का पोस्टमार्टम किया, जिसमें उनके शरीर पर चोट के 15 निशान थे। ऐसे में 24 मई को ये देखना दिलचस्प होगा कि इस केस में सुनवाई किस तरफ जाती है।