मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की पुलिस ने दो स्थानो पर अवैध शराब का कारोबार करने वालो के विरुद्ध बडी कार्यवाही करते हुये पांच लोगों को गिरफ्तार किया हैं | साथ ही पुलिस ने उनके पास से छापा 5 लाख रूपये कीमत की अवैध शराब बरामद की है । वहीँ इन लोगों ने पुलिस पर पथराव के साथ जान से मारने की नीयत से गोलियां चलाई जिसमें पुलिस दल बाल बाल बच गया ।
आपको बता दें कि मुरैना जिले के जौरा थाना क्षेत्र में अवैध शराब का निर्माण बहुत अधिक मात्रा में होकर गांव गांव कम कीमत पर बेचने की सूचना पुलिस को निरंतर मिल रही थी । आज सुबह पुलिस का एक दल सिकरोदा गांव के मजरा शंकरपुरा ( रावतों का पुरा ) में उस स्थान पर पहुंच गया जहां शराब का निर्माण हो रहा था । पुलिस को देखते ही अवैध शराब का निर्माणकर्ता भाग खडे हुए लेकिन इनकी पहचान हो गयी । पुलिस दल जब शराब व अन्य सामान को भर रही थी तभी आरोपियों ने गांव वालों के साथ मिलकर पथराव कर दिया और कुछ आरोपियों ने गोलियां भी चलाई । इस हमले में पुलिस दल बडी मुश्किल से अपनी सुरक्षा कर पाया ।पुलिस ने19 पेटी अवैध शराब , ओ पी, खाली वारदाना, रैपर, होलोग्राम, ढक्कन , पैकिंग मशीन बरामद हुई है । जौरा पुलिस ने आरोपी पिस्सू जादौन , ज्ञानी रावत सहित 6 बदमाशों पर आबकारी अधिनियम तथा शासकीय अमले के कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुये हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया है । पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है ।
वहीँ, मुरैना की क्राईम ब्रांच तथा बागचीनी थाना पुलिस ने एक साथ मिलकर अवैध शराब का निर्माण करते हुये शराब माफियाओं बृजराज, जयकरन , गोविंद , परमाल व त्रिलोकी को पकड मे ले लिया हैं जबकि तीन आरोपी मंजीत , कल्ला , मुकेश भागने मे सफल हो गये वहीँ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस दल ने जब गाँव देवीसिंह का पुरा की तिवरिया पर दविश दी तब टीम की आंखे चकाचोंध हो गयी क्योकि एक बडी फैक्ट्री का रूप यहाँ देखने को मिला | पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।
[हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए मुरैना से गिर्राज शर्मा]