मध्य प्रदेश के मंदसोर जिले की दलौदा कृषि उपज मंडी में मुख्यमंत्री भावन्तर भुगतान योजना के अंतर्गत समर्थन मूल्य में किसानों से खरीदी की जा रही उपज में इलेक्ट्रानिक तोल कांटे से 3 किलो 260 ग्राम अधिक वजन तोला जा रहा हैं । इस प्रकार किसानों के अनाज के साथ सरेआम डाका डाला जा रहा है।
वीओ यह मामला मन्दसौर जिले के दलौदा कृषि उपज मंडी का है। जहाँ जिला सहकारी बैंक मर्या, धुँधड़का सोसायटी की तरफ से किसानों से उनकी उपज का पंजीयन करवाकर गेहू, चना, रायड़ा ,सरसो, मसूर आदि उपज की खरीदी की जा रही हैं । इसकी तोल निजी इलेक्ट्रानिक काटे से की जा रही हैं। शासकीय नियमानुसार 50किलो, 800 ग्राम की तोल होती हैं जबकि इलेक्ट्रानिक काटे की सहयता से 53 किलो 260 ग्राम अधिक तोला जा रहा हैं । जिसे देखकर किसान ओम प्रकाश धाकड़ ,व बलराम धाकड़ निवासी लदुसा ने अपनी उपज की तोल रुकवा दिया और सम्बन्धित अधिकारी व मीडिया को बुलावा कर इस अवैध तोल की धांधली को सबके सामने उजागर कर दिया | मोके पर पहुचे बी एल पांडेय dmo मंदसौर ने अपने सामने इलेक्ट्रानिक कांटे पर बारदान रखवाकर तोल काराई तो वास्तव में 3 किलो 260 ग्राम अधिक वजन तोला जा रहा है। वहीँ, दलौदा कृषि उपज मंडी के उपाध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, सहायक निरक्षक हीरालाल मालवीय, मंडी सचिव मंगलसिह दिखित, व महेश व्यास राष्ट्रीय किसान महासंघ व जिलाअध्यक्ष, दलौदा तहसील के तहसीलदार मुकेश सोनी व दलौदा पुलिस चोकी इंचार्ज प्रभारी पहुंचे और धुँधड़का सोसायटी के शाखा प्रबंधक नन्दकिशोर धाकड़ को जमकर फटकार लगाई ओर लापरवाही का पंचनामा बनाया और किसानों का माल पुनः सही तोल करवाने के निर्देश दिए।
[हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए ब्यूरो रिपोर्ट के साथ मन्दसौर से बी एल धमानिया]