दैनिक अखबार की 1 रूपए मूल्य वृद्धि के विरोध में देवरिया जनपद के हॉकरों ने सांकेतिक हड़ताल करते हुए अखबार कंपनियों के मालिकों के विरोध में जमकर नारेबाजी की। दरअसल, हॉकरों का कहना था की अखबारों का दाम एक रूपए बढ़ने के चलते पाठकों पर बोझ पड़ा है। साथ ही हमारे ऊपर भी बोझ बढ़ गया है।
अचानक पूंजी बढ़ जाने से एजेंसी मालिक और फुटकर बचे हुए अखबार वापिस नहीं लेंगे। ऐसे में हमारे लिए प्रसार करना मुश्किल है। हमारी मांग है की दैनिक अखबार में हुई बढ़ोतरी वापस ले। साथ ही बढ़ा हुआ कमिशन और बचे हुए अखबार वापस लें। हॉकरों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाएगी तब तक ऐसे ही हड़ताल चलती रहेगी।