सरकार की सख्ती के बाद भी वैवाहिक समारोह में हर्ष फायरिंग का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है |ताजा मामला यूपी के हापुड़ जिले के पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के फागोता गाँव का है, जहां घुड़चढ़ी के दौरान अवैध तमंचे से हुई फायरिंग मैं एक 8 साल की लडकी गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गई | जिसको गाँव वालों ने नजदीक के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया | लडकी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है | गोली लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस, गोली चलाने वाले युवक की तलाश में जुट गई है।
आपको बता दें, हापुड़ के पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के फागोता गांव में दीपक नाम के एक युवक की घुड़चढ़ी का प्रोग्राम चल रहा था जिसमें कुछ युवक अवैध तमंचे से फायरिंग कर रहे थे तभी छत पर से घुड़चढ़ी देख रही 8 वर्षीय सलोनी नाम की लड़की को गोली लग गई, गोली लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई | वहीँ, गोली चलाने वाले युवक मौके से फरार हो गए | लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी और घायल लड़की को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है तो वहीं मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जुट गई है
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए हापुड़ से सुनील गिरी