उत्तराखंड में ITI मैदान पर हुए देवभूमि व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी व्यापारियों को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए जिससे समाज में एक अच्छा सन्देश पहुँच सके |
आपको बता दे कि उत्तराखंड के दिनेशपुर के ITI मैदान पर देवभूमि व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया |जिसमें उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने शिरकत की| वहां व्यापारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी व्यापारियों को एकसाथ काम करना चाहिए जिससे अपने हक की लड़ाई मजबूती से लड़ सकें | साथ ही,उन्होंने कहा कि तराई इलाके में धीरे धीरे पेड़ पौधे विलुप्त हो रहे हैं जो कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए नुकसानदायक हैं इसलिए व्यापारियों को यहाँ की हरियाली बचाने के लिए भी आगे आना चाहिए | शपथ ग्रहण की औपचारिकता कार्यक्रम के तहत नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश नारायण व महामंत्री प्रसन्नजीत शाह और कोषाध्यक्ष साधन मिर्धा को देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री नरेंद्र अरोड़ा ने शपथ दिलाई।वहीँ, नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश नारंग ने कहा कि सभी व्यापारियों को एक साथ मिलकर नगर के विकास के लिए आगे रहना चाहिए और सभी व्यापारियों को नगर के विकास के लिए अपने को पूर्ण समर्पित करना चाहिए | इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री को व्यापारियों की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया |
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए दिनेशपुर से राजकुमार चंद्रा