You are here
Home > अन्य > डायल 100 ने बचाई गर्भवती की जान, मिला सम्मान

डायल 100 ने बचाई गर्भवती की जान, मिला सम्मान

Share This:

मुरादाबाद जनपद के एक गांव में महिला का अपने पति से झगड़ा हो गया, जिसके बाद महिला ने अपने आपको कमरे में बंद कर  आत्महत्या करने का प्रयास किया।  सूचना मिलने  पर बिना समय गवाए पहुची डायल 100 , के  कर्मियों ने दरवाजा तोड़ कर महिला को फाँसी के फंदे पर झूलती महिला को नीचे उतारा।  जिसे गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं, जहा पर उसका उपचार किया जा रहा हैं, डॉक्टरों के मुताबिक महिला की हालत खतरे से बाहर हैं।

घटना छजलैट थाना क्षेत्र के गांव मल्लपुर खाइयां में रहने वाले संजय का एक वर्ष पहले प्रेम विवाह हुआ था। उसकी  पत्नी पिंकी अभी  गर्भवती हैं।  संजय खुद किसानी करता हैं जिसके चलते आये दिन उसकी पत्नी झगड़ा करती हैं और शुक्रवार की सुबह भी पत्नी पिंकी का अपने पति संजय से झगड़ा हो गया था जिसके बाद देर शाम पत्नी पिंकी ने मामूली बात पर आत्महत्या करने के लिए कमरा बंद कर लिया ।  और पंखे के कुंदे में दुपटे का फंदा बना कर झूल गईं। जब काफी देर तक पत्नि पिंकी कमरे से बाहर नही आई तो पति संजय को शक होने पर  उसने पहले आवाज दी लेकिन पत्नी कुछ नही बोली जब खिड़की से  देखा तो पत्नी फाँसी के फंदे पर झूल देख  संजय की चीख निकल गई।  आवाज सुनकर आसपास के लोग घर पहुंचे लेकिन दरवाजा नहीं खुला पड़ोसी युवक  ने 100 नम्बर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पहुची  पीआरवी  273 ने  दरवाजा तोड़ कर महिला को नीचे उतारा तो महिला बेहोश थी ।आनन फानन में महिला को जिला अस्पताल भर्ती कराया जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है ।डॉक्टरों ने महिला की हालत खतरा से बाहर बताया है ।

 

पिआरवी 273 में तैनात सबकमांडर रामचन्द्र, सबकमांडर अशोक कुमार और पायलट सचिन सैनी ने दरवाजा तोड़ कर, बेहोस महिला को जिला अस्पताल भर्ती कराया था। जिससे महिला की जान बची मिली जानकारी के मुताबिक महिला गर्भवती बताई गई है जिसके चलते पुलिस ने गर्व में पल रहे बच्चे व उसकी माँ की जान बचाने पर लखनऊ 100 डायल मुख्यालय से मुरादाबाद पिआरवी 273 टीम सबकमांडर रामचन्द्र,सबकमांडर अशोक कुमार और पायलट सचिन सैनी को प्रथम स्थान दिया गया हैं जिसे पूरे जिले में पुलिस की तारीफ़ की जा रही है ।

हिंद न्यूज के लिए  मुरादाबाद से नवनीत चौहान

Leave a Reply

Top