प्रमुख सचिव सधीर कुमार बोबड़े ने मड़ियाहूं तहसील का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें तमाम खामियां मिलने पर तहसीलदार को कड़ी फटकार लगाते हुए सुधार लाने का आदेश दिया। उसके बाद प्रमुख सचिव ने कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में अधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक में उन्होने कहा आठ माह में सुधार स्थिति की दिखाई पड़ी है लेकिन अभी तमाम खामियां मिलने पर उसमें तेजी लाने का आदेश अफसरो को दिया।
प्रमुख सचिव का काफिला शुक्रवर को दोपहर मड़ियाहूं तहसील में पहुंचा तो अफरा तफरी मच गया। उनके साथ डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी समेत जिले के आला अफसर मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान काश्तकारो की खतौनी अमलदरामद में भारी हेराफेरी का मामले सामने आया। खतौनी में नाम दर्ज करने, आराजी नम्बर चढ़ाने में खामियां मिलने पर तहसीलदार को कड़ी फटकार लगायी। बकाये वसूली में भी लापरवाही नजर आने पर सम्बधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाकर वसूली में तेजी लाने का आदेश दिया।
उसके बाद प्रमुख सचिव का कारवां जौनपुर जिला मुख्यालय पहुंचा। यहां कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में अधिकारियों के साथ राजस्व , विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग समेत सभी विभागो के कार्यो की समीक्षा कि।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव ने बताया कि आठ माह पूर्व जो स्थिति थी उसमें काफी सुधार आया हैं, लेकिन अभी भी तमाम खामियां हैं जिसमें सुधार लाने का आदेश दिया गया हैं। उन्होने जिले में चल रही बड़ी परियोजनाओं का कार्य शीघ्र ही पूरा कराकर लोकापर्ण कराने का काम किया जायेगा। जिस परियोजना का बजट नही है शासन को पत्र लिखकर बजट मंगाया जायेगा।
हिंद न्यूज टीवी के लिए जौनपुर से अभिषेक