You are here
Home > अन्य > प्रमुख सचिव बता मांगी वीआईपी सुविधा, गिरफ्तार

प्रमुख सचिव बता मांगी वीआईपी सुविधा, गिरफ्तार

Share This:

मुरादाबाद में जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन से एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो अपने आपको प्रमुख सचिव बता रहा था। इस युवक ने फोन करके खुद को स्टेशन पर अपने लिए वीआईपी सुविधा सेवा देने की बात कही थी। जब जीआरपी ने उस युवक से बातचीत की तो उस पर शक हुआ। जिसके बाद जब उसके विभाग की जनकारी लेने की कोशिश की तो वह गोल-मोल जबाव देने लगा कुछ जानकारी नही दे सका। जीआरपी के मुताबिक वीआईपी सुविधाओं के लालच में आकर युवक ने ये हरकत की है।

जीआरपी पुलिस की गिरफ्त में आये युवक का नाम प्रमोद कुमार बताया जा रहा है। जीआरपी के मुताबिक इस युवक ने फोन करके खुद को स्टेशन पर अपने लिए वीआईपी सुविधा सेवा देने की बात कही थी। जब जीआरपी को शक हुआ तो फर्जी प्रमुख सचिव को गिरफ्तार कर लिया गया है। जीआरपी के मुताबिक वीआईपी सुविधाओं के लालच में आकर युवक ने ये हरकत की है। इसने पहले जीआरपी को अपने रौब दिखाया ओर अब खुद को प्रमुख सचिव बताया उसके बाद अपने को उच्च अधिकारीयों का खास बाताने लगा।

मुरादाबाद जीआरपी इंस्पेक्टर पंकज पंत ने बताया की गिरफ्त में आये व्यकि द्वारा पहले फोन पर एक कार्यक्रम बता कर मुरादाबाद में वीआईपी सुविधा की बात कही। जिस पर शक होने पर जब विभाग का नाम पूछा तो ये सहम गया। मुरादाबाद पहुंची इलाहबाद हरिद्वार ट्रेन से जीआरपी ने हिरासत में ले लिया और जब कड़ाई से पूछताछ की तो बताया कि उसने सिर्फ वीआईपी सुविधा लेने के लिए इस तरह की हरकत की थी। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।

हिंद न्यूज टीवी के लिए मुरादाबाद से नवनीत चौहान

Leave a Reply

Top