You are here
Home > अन्य > सफाई कर्मचारियों का सचिवालय कूच

सफाई कर्मचारियों का सचिवालय कूच

Share This:

5 मई से नगर निगम कार्यालय में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने सैकड़ों की तादाद में सचिवालय की तरफ मार्च किया। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले मोहल्ला स्वच्छता समिति सफाई कर्मचारियों ने सैकड़ों की तादाद में सचिवालय कूच किया और सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इनकी मांग हैं की शासनादेश अनुसार वरिष्ठता के आधार पर 408 संविदा पदों को समायोजित किया जाए। दरअसल सचिव शहरी विकास द्वारा 22 नवंबर 2016 को जारी शासनादेश के अनुसार वरिष्ठता के आधार पर 408 संविदा पदों पर समायोजित नहीं किया गया और 18 महीने बीतने के बाद भी इस पर कोई विचार नहीं हुआ हैं। वहीं संगठन के सचिव धीरज भारती ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक कोई भी कर्मचारी काम पर नहीं लौटेगा

Leave a Reply

Top