प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए नेपाल पहुंच चुके हैं। सबुह लगभग 10:30 बजे मोदी नेपाल के जनकपुर पहुंचे। वहीं इसके बाद वो जानकी मंदिर के लिए रवाना हो चुके हैं। मंदिर की और जाने वाले रास्ते पर लोग भारत और नेपाल के झंडे लेकर खड़े हुए थे। वहीं लोगों ने इस बीच हर-हर मोदी और जानकी माता की जय के नारे भी लगाए।
The Prime Minister of India H.E. Shri Narendra Modi arrived in Janakpurdham for a two-days State Visit to Nepal.
— MOFA of Nepal 🇳🇵 (@MofaNepal) May 11, 2018
इससे पहले नेपाल पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। मोदी आज जनकपुर-अयोध्या बस सर्विस को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद मोदी बारहबीघा ग्राउंड में भाषण देंगे और इसके बाद वो काठमांडू के लिए उड़ान भरेंगे, जहां पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। साथ ही शनिवार को पीएम मोदी पशुपतिनाथ और मुक्तिनाथ के दर्शन करेंगे।
I will be visiting Nepal on 11th and 12th May at the invitation of PM Mr. KP Sharma Oli. This visit reflects the high priority India attaches to friendly relations with Nepal. I will be holding extensive talks with PM Oli on ways to further deepen bilateral cooperation.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 10, 2018
पीएम मोदी की 2014 में सत्ता में आने के बाद नेपाल की ये तीसरी यात्रा है। वहीं नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली एक महीने पहले भारत यात्रा पर आए थे, जिसके बाद अब मोदी नेपाल की यात्रा पर गए हैं। नेपाल के प्रांतीय कैबिनेट ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के सम्मान में प्रांत संख्या 2 में आज के दिन सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया है।