You are here
Home > slider > आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस के नेताओं को बताया गूंगा, कहा पीएम मोदी क्यों नहीं करते पाक से रिश्ते खत्म

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस के नेताओं को बताया गूंगा, कहा पीएम मोदी क्यों नहीं करते पाक से रिश्ते खत्म

Share This:

मुज़फ्फरनगर में अपने भक्त के निजी निवास पर पहुचे कांग्रेस नेता व कल्कि धाम के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बीजेपी सहित कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। वहीं आचार्य जी ने जिन्ना के पाकिस्तान में मरने की बात व हिंदुस्तान में जिंदा है कहते हुए चुनाव की जमकर चुटकी ली। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कैराना उप चुनाव में बीजेपी की पूरी कोशिश रहेगी कि इस चुनाव में मुख्य मुद्दा धर्म पर हो। कैराना को पाकिस्तान से जोड़ने का मतलब है कि भारत के मुसलमानों को बीजेप पाकिस्तानी बताना चाहती है। वहीं प्रधानमंत्री पाकिस्तानियों से रिश्ते खत्म क्यों नहीं कर देते हैं, ये वहां जाकर शॉल भेट करते हैं।

वहीं जिन्ना की तस्वीर पर उठे विवाद पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि पाकिस्तान में जिन्ना मार चुका है, लेकिन हिंदुस्तान में जिंदा हो गया है और जिन्ना बिल्कुल स्वस्थ है। हिंदुस्तान में अभी कर्नाटक का चुनाव चल रहा है, उसके बाद कई राज्यों के चुनाव आएंगे फिर 2019 का चुनाव आएगा। 2019 से पहले जैसे जिन्ना जिंदा हो गया है वैसे ही तैमूर जिंदा होगा, औरंगजेब जिंदा होगा, बाबर जिंदा होगा ये सब जिंदा होंगे। ये सब देश को विभाजन करने की राजनीति हो रही है उत्तर प्रदेश की सरकार इतनी बहादुर है फिर भी कॉलेज से जिन्ना का फोटो नही हटवा पाई। वहीं आचार्य ने कांग्रेस नेताओ पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की हालत ऐसी है कि कांग्रेस में आधे प्रवक्ता गूंगे हैं, आधे प्रवक्ता तोतले है। ऐसे में वो बेचारे क्या बोलेंगे। सवाल उनसे नही होना चाहिए सवाल सत्ताधारी पार्टी से होना चाहिए।

Leave a Reply

Top