You are here
Home > slider > ऋषभ पंत की पारी नहीं आई हैदराबाद के काम, हैदराबाद ने दिल्ली को दी 9 विकेट से मात

ऋषभ पंत की पारी नहीं आई हैदराबाद के काम, हैदराबाद ने दिल्ली को दी 9 विकेट से मात

Share This:

आईपीएल सीजन-11 का 42वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में हैदराबाद ने दिल्ली को 9 विकेट से मात दे दी। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दिल्ली ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 187 रन बनाए और हैदराबाद को जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं 188 रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 18.5 ओवर में ही महज 1 विकेट खोकर 191 रन बनाकर दिल्ली को 9 विकेट से मात देकर इस बड़े से स्कोर को छोटा कर दिया।

वहीं दिल्ली की तरफ से ऋषभ पंत ने 63 गेंदों में धमाकेदार 128 रनों की नाबाद पारी खेली। ऋषभ द्वारा बनाया गया ये स्कोर इस टूर्नामेंट में अब तक का किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 छ्क्के और 15 चौके भी जड़े। हालांकि उनकी ये बड़ी पारी दिल्ली के काम नहीं आ सकी और दिल्ली को इस मैच में हार का मुंह देखना। हैदराबाद की तरफ से 27 रन खर्च कर शाकिब अल हसन ने 2 विकेट झटके। हैदराबाद की तरफ से शिखर धवन ने 4 छ्क्के और 9 चौकों की मदद से 50 गेंदों में 92 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं टीम के कप्तान केन विलियसमन ने 53 गेंदों में 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से 83 रनों की नाबाद पारी खेली। हैदराबाद ने अपनी इस जीत के बाद प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है, वहीं दिल्ली के लिए अब तीन मैच खेलना मात्र औपचारिकता रह गई है।

Leave a Reply

Top