अलीगढ़ सहायता राशि बांटने पहुंची उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने जिन्ना की तस्वीर के मुद्दे पर कहा, पाकिस्तान के अंदर हिन्दुतान के महात्मा गांधी, सरदार पटेल की प्रतिमा शायद ही देखने को मिल जाए, आज देश भक्ति दिखने की जरूरत है, जिन्ना की तस्वीर हटाने की बात कहा कि अप्रासंगिक है
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार प्रदेश में आए दैवीय आपदा अन्य घटनाओं में हुए मृत लोगों के परिजनों को दैवीय आपदा कोष से चेक वितरण किए गए, जिसके तहत आज उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने अलीगढ़ समेत चार जिलों का दौरा कर राहत धनु राशि चेक वितरण किए। अलीगढ़ पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने देवी आपदा में मृत 3 लोगों के परिवारों को 4-4 लाख रूपये के चेक और बीते दिनों हरदुआगंज इलाके के एक ही परिवार के 5 लोग एक सड़क दुर्घटना में मृत हो गए थे उनके परिवार वालों को 2-2 लाख रूपये का चेक दिया गया। तो वहीं अन्य प्रकार के आपदा के शिकार हुए लोगों को भी आपदा राहत धनराशि कोष से चेक प्रदान किए गए। इस दौरान दिनेश शर्मा से एएमयू में लगी जिन्ना की तस्वीर पर उठे बवाल के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा यह अप्रसांगिक है, कुछ लोगों का मान मर्दन है उसकी आज प्रसांगिकता नहीं है, आज आवश्यकता है संघर्ष की, महंगाई से संघर्ष की, भ्रष्टाचार से लड़ाई की, राष्टभक्त और देश भक्त होने की, इस तरह का जो भी प्रसंग लाता है वो उचित नहीं है। एएमयू में लग रहे आजादी के नारे पर कहा देश भक्ति की भावना लोगों में होना अनिवार्य है, राष्ट्र के विरोध में किसी शब्द या प्रकरण विशेष पर टिप्णी नहीं कर रहा हूँ, और आगे कहा कि पाकिस्तान में चले जाओ वहां हिंदुस्तान के महात्मा गाँधी, हिंदुस्तान के सरदार पटेल की प्रतिमा ढूंढने से नहीं मिल पायेगी।