बलिया जनपद के भीमपुरा थाना क्षेत्र में ट्रेक्टर से दुर्घटना में हुई मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया हैं। मृतक के परिजनों ने दुर्घटना को हत्या की साजिश बताया। बलिया पुलिस से अपना दर्द बया करने आई पीड़ित परिवार की महिलाओं का आरोप है की भीमपुरा थाने के दारोगा ने महिलाओं को धक्का देकर भगा दिया और एफआईआर दर्ज़ होने के बावजूद किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
बलिया जनपद के भीमपुरा थाना क्षेत्र में एक दिन पूर्व ट्रैक्टर से दुर्घटना में हुई नन्द लाल सिंह की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है। बलिया के पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ रसड़ा के सामने बिलखती महिला का आरोप है की उसके ससुर नंदलाल सिंह की मौत दुर्घटना नहीं बल्कि सोची समझी साजिश के तहत हत्या की गई है, जिसे दुर्घटना का रूप दे दिया गया हैं। पीड़ित परिवार की महिलाओं का कहना हैं की जमीन के विवाद में उनका पाटीदार पिछले कई वर्षो से उनके ससुर को प्रताड़ित कर रहे थे, और तीन दिन पहले ही जान से मारने की धमकी भी दिए थी
पीड़ित परिवार का कहना है की इस पूरे मामले में भीमपुरा थाने के दारोगा ने उनकी फ़रियाद तक नहीं सूनी। पीड़ित परिवार की महिलायें जब थाने में एफआईआर दर्ज़ कराने और आरोपियों को पकड़ने का अनुरोध किया तो वह मौजूद थानध्यक्ष ने महिलाओं का हाथ पकड़कर थाने से बाहर कर दिया। वहीं इस पूरे मामले पर एडिशनल एसपी विक्रांत वीर का कहना है की घटना की एफआईआर दर्ज़ कर ली गई है और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
हिंद न्यूज टीवी के लिए बलिया से अमित कुमार