थराली उपचुनाव के चलते अब देहरादून में भी राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई हैं। इसके साथ ही शिकायतों का दौर भी शुरू हो गया है। नामांकन के अंतिम तारीख को बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया। वहीं कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल निर्वाचन आयोग पहुंच गया। कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर सरकार की शिकायत की। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार ने थराली उपचुनाव के दौरान सभी सरकारी कर्मचारियों के डीए में दो प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर चुनाव अचार सहिता का उल्लंघन किया है। इससे कर्मचारियों को सरकार के पक्ष में करने की कोशिश की गई हैं। जिस पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कांग्रेस ने डीए को लेकर शिकायत की हैं। लेकिन वे पहले ही इस मामले को देख चुकीं हैं। सरकार ने जो भी फैसला लिया है वो नियम सम्मत है लेकिन कांग्रेस की शिकायत का एक बार फिर परीक्षण करवा लेंगी।
हिंद न्यूज टीवी के लिए देहरादून से विनय सूद