You are here
Home > अन्य > अब ट्रेनों में भी लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

अब ट्रेनों में भी लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

Share This:

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अभी तक रेलवें में कोई खास व्यवस्था नहीं थी। लेकिन अब ट्रेनों के महिलाओं कोच में भी सीसीटीवी कैमरे लगेंगें। महिलाओं को लेकर सरकार जिस प्रकार गंभीर है, उसको लेकर अब जिला प्रशासन के साथ साथ रेलवे ने भी कमर कस ली है, और अपने महिला यात्रियों के सुरक्षा को लेकर पूरी रूप रेखा तैयार कर ली है, ताकि सफर के दौरान स्टेशन पर गाडियों में महिलाओं के साथ आय दिन होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे ने कई तरह से सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है।

यूपी के गोरखपुर में रेलवे महिलाओं को विशेष सुरक्षा और सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से ‘महिला सुरक्षा और सुविधा’ वर्ष मना रहा है।  जहा महिलाओं की सुरक्षा के लिए भारतीय रेलवे द्वारा आल इंडिया सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 182 जारी किया गया है।  इस नंबर पर सूचना मिलते ही कार्रवाई होगी साथ ही साथ  सब अर्बन (उप नगरीय) क्षेत्र में चलने वाली ट्रेनों की महिला बोगियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की योजना है।

सीसीटीवी कैमरे के लिए अलग से प्रसाधन केंद्र (यूरिनल) भी स्थापित होगा, कंप्यूटराइज्ड पैनिक बटन’ भी लगाया जाएगा और जैसे ही कोई  बटन दबाएगा तुरंत लोको पायलटों, कोच कंडक्टर, स्कोर्ट और गार्ड को सूचना पहुंच जाएगी। अब महिला बोगीयों का रंग भी बदला रहेगा, जिसमें बड़े अक्षरों में महिला कोच लिखा रहेगा।  बोगियों के अंदर की खिड़कियों को ओर भी मजबूत बनाया जाएगा, अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं को बोगियों के बीच की ही बर्थ आरक्षित की जाएगी, दिन ही नहीं रात के समय में भी महिला बोगियों की निगरानी कराई जाएगी, जिसमें महिला स्कोर्ट शामिल होगा | रेलवे सुरक्षा बल की एक महिला स्कोर्ट टीम तैयार की जा रही है।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी की माने तो उन सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे जहा पर महिलाए मौजूद रहती है, निर्भया काण्ड के दौरान जो फंड था, उससे सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने थे, लेकिन पहले केवल ए वन कैटेगरी के स्टेशन ही थी, अब आगे के स्टेशनों को भी इसमें शानमल किया जाएगा। तकरीबन 983 स्टेशन को इसके तहत कवर किया जाएगा।  साथ ही महिला कांस्टेबल की भारी तादात में भर्ती की जा रही है, जो महिला कोचेस में मौजूद होगी| इसकी मॉनिटरिंग के लिए पूरी तरह से अलग समिति बना कर उस पर निगरानी रखी जायेगी।  साथ ही अब महिला कोचेस कि बोगियों को बीच में लगाया जाएगा।

महिलाओं के सुरक्षा को लेकर सरकार के साथ साथ अब रेलवे विभाग भी गंभीर नजर आने लगा है, और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पूरी रूप रेखा तैयार कर उसे अमली जामा पहनाने में जुट गया है, निश्चित रूप से रेलवे के इस पहल से महिलाए सफर के दौरान अपने को सुरक्षति महसूस करेंगी |

हिंद न्यूज टीवी के लिए गोरखपुर से प्रेमचंद

 

 

 

Leave a Reply

Top