You are here
Home > अन्य > एटीएम चोर को गांववालों ने बचाया, किया पुलिस पर पथराव

एटीएम चोर को गांववालों ने बचाया, किया पुलिस पर पथराव

एटीएम चोर को गांववालों ने बचाया, किया पुलिस पर पथराव

Share This:

गुरुग्राम। मंगलवार को मेवात के फिरोजपुर झिरका के गांव घाटा में एटीएम चोरी और लूट की वारदातों में वांछित चल रहा 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश शाहिद उर्फ आड़वानी व उसके समर्थक को पकडऩे गई गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा पर गांव के लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया गया। जिसमें अपराध शाखा टीम के तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसमें एक इंस्पेक्टर के सिर में भी चोट आई हैं। वहीं 26 वर्षीय शाहिद उर्फ आड़वाणी को गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा बिलासपुर ने मार्च 2018 में पकड़ा था। लेकिन रिमांड के दौरान आड़वाणी आठ मार्च की रात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर देर रात पुलिस हिरासत से भाग गया था। इस लापरवाही में पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार ने दो पुलिसकर्मियों को निलबिंत भी किया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश के लिए छापेमारी कर रही थी।

एसीपी क्राइम शमशेर दहिया ने बताया कि इनामी बदमाश को पकडऩे मंगलवार को अपराध शाखा की छह टीमें गई थी। दोपहर करीब एक बजे बदमाश को पकडऩे के बाद जैसे ही वह उनको लेकर वापस आने लगे। तो गांव घाटा के लोगों ने टीम पर हमला कर दिया। जिसमें पुलिस के तीन लोग घायल हो गए। इससे पहले 27 मार्च को भी लूट और एटीएम चोरी में वांछित 50 हजार के इनामी बदमाश को पकडऩे गई सोहना अपराध शाखा टीम पर मेवात के गांव राहड़ी के लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें लोगों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग की गई थी। इसमें पुलिस के चार पुलिसकर्मियों को चोटे लगी थी।

इस पूरी घटना पर डीसीपी क्राइम सुमित कुमार ने कहा की बिलासपुर टीम को सूचना मिली थी कि फिरोजपुर झिरका के गांव घाटा में इनामी बदमाशों को पकडऩे के लिए अपराध शाखा की टीमें गई थी। वहां पर कुछ बदमाशों को पकड़ भी लिया था। जैसे उनको वापस लेकर आने के लगे तो टीम पर हमला कर दिया गया। फिरोजपुर झिरका थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक

Leave a Reply

Top