मौसम विभाग ने तूफान की चेतावनी दी थी जो बीत भी चुकी हैं, परंतु दिल्ली एनसीआर में अचानक मौसम ने फिर एक बार करवट बदली हैं।
जिसके बाद दिल्ली के लोग ड़रे सहमें से महसूस कर रहैं हैं।दिल्ली में मंगलवार को ही तूफान से लोगों को राहत मिली हैं जिसके लिए मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की थी।
मौसम विभाग ने उत्तरी राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में आंधी तूफान की चेतावनी जारी की थी। विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इन राज्यों में तेज हवाओं के साथ आंधी आने की चेतावनी जारी की गयी। इसकी वजह से हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ स्थानों पर भी धूल भरी आंधी आने की आशंका है। इसका असर पूर्वी और पूर्वोत्तर के राज्यों में भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने कहा था कि ये राज्य 11 मई तक इस तूफान की चपेट में आ सकते हैं।
जिसके मद्देनजर मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उड़ीसा, पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों, केरल और कर्नाटक के कुछ इलाकों में तूफान की आशंका जतायी। जबकि राजस्थान में धूल भरी आंधी और असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है।