You are here
Home > slider > इजरायली पीएम ने जापानी पीएम को ‘जूते’ में परोसा खाना

इजरायली पीएम ने जापानी पीएम को ‘जूते’ में परोसा खाना

Share This:

2 मई को इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू के साथ जापान के पीएम शिंजो आबे और उनकी पत्नी ने डिनर किया, लेकिन इस डिनर में पीएम आबे और उनकी पत्नी को जो डिजर्ट दिया गया वो ‘जूते’ में परोसा गया। इजरायल के सेलिब्रिटी शेफ मोशे सेगेव ने डिनर के बाद डिजर्ट में चुनिंदा चॉकलेट धातु के बने ‘जूते’ में पेश की। मोशे पीएम नेतन्याहू के निजी शेफ भी हैं।

दरअसल, उस समय तो आबे ने बिने हिचके वो डिजर्ट खा लिया, लेकिन जापान और इजरायली राजनयिकों को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई। जूते को जापानी संस्कृति में बेहद अपमानजनक माना जाता है। जापान पर नजर रखने वाले विश्लेषकों को भी इस बात ने हैरान कर दिया। वहीं अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेफ सेगेव ने डिनर की कुछ तस्वीरें पोस्ट की, जिसके बाद इस पोस्ट पर कमेंट आने शुरू हो गए। एक यूजर ने लिखा ‘सेगेव मैं तुम्हें बहुत प्यार करता था, लेकिन तुमने हमें शार्मिदा किया। वहीं एक और यूजर ने लिखा ‘आपने अपनी सबसे बड़ी गलती कर दी।’

Leave a Reply

Top