You are here
Home > slider > छत्तीसगढ़ बोर्ड का 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, यहां देखें रिजल्ट

छत्तीसगढ़ बोर्ड का 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, यहां देखें रिजल्ट

Share This:

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानि CGBSE ने 10वीं, 12वीं समेत वॉकेशनल का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड की ओर से जारी रिजल्ट में 12वीं कक्षा में 77 फीसदी छात्र और 10वीं कक्षा में 68.4 फीसदी बच्चे पास हुए। जहां एक तरफ 10वीं कक्षा में 66 फीसदी लड़के पास हुए तो वहीं दूसरी तरफ 12वीं कक्षा में 76.40 फीसदी लड़कियां उत्तीर्ण हुई, लेकिन कुल मिलाकर दोनों ही बोर्ड (10वीं और 12वीं) में लड़कियों ने बाजी मारी है।

रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

12वीं कक्षा में छात्र शिवकुमार पांडेय ने पहला स्थान हासिल करते हुए 98.40 फीसदी अंक अपनी झोली में डाले हैं। वहीं बिलासपुर की रहने वाली संध्या कौशिक 97.40 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर आई। साथ ही तीसरे नंबर पर शुभम गंधर्व रहे। बात अगर 10वीं कक्षा की करें तो यज्ञेश चौहान ने 98.33 फीसदी अंक लाकर पहला स्थान हासिल किया। वहीं 98 फीसदी अंकों के साथ मानसी मिश्रा दूसरे स्थान पर रही। गौरतलब, है कि इस बार 12वीं की परीक्षा में 2 लाख 72 हजार 828 और 10वीं की परीक्षा में 96 हजार 284 छात्र शामिल हुए थे। हालांकि इस बार पिछले साल के मुकाबले रिजल्ट देरी से जारी किया गया है।

Leave a Reply

Top