अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर पर उठा विवाद अब दिल्ली पहुचं गया है। दरअसल, मंगलवार शाम को दिल्ली में स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया के मेन गेट पर तकरीबन दो दर्जन प्रदर्शनकारियों ने ‘वंदे मातरम’ और ‘जिन्ना प्रेमी भारत छोड़ो’ के नारे लगाए। वहीं कुछ देर बाद प्रदर्शनकारी नारे लगाने के बाद वापस चले गए।
वहीं इससे पहले हिंदूवादी छात्रों द्वारा जिन्ना का पुतला दहन कर उसकी तस्वीरों को महानगर के विभिन्न शौचालय में लगा दिया गया था, जिस के उपरांत छात्रों द्वारा उसके ऊपर लघुशंका भी की गई। वहीं इस योगदान में पुलिसकर्मी भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी जिन्ना की टॉयलेट में लगी तस्वीर पर लघुशंका की। जानकारी देते हुए छात्र अमित गोस्वामी ने बताया कि जिन्ना के द्वारा देश का बंटवारा किया गया था। उस दौरान हजारों करोड़ों लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे देशद्रोही को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और एएमयू में लगी जिन्ना की तस्वीर को हर सूरत में उतार के रहेंगे।