You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > कानपुर: सपा के पूर्व विधायक ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

कानपुर: सपा के पूर्व विधायक ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

कानपुर: सपा के पूर्व विधायक ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

Share This:

कानपुर के रावतपुर स्थित दूध मंडी के पास कैंप कार्यालय में समाजवादी पार्टी की तरफ से मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कल्याणपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सतीश निगम ने की। इस बैठक के दौरान कई गंभीर मसलों पर उन्होंने जनता से बातचीत की और आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए रणनीति तैयार की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक सतीश निगम ने बताया कि बैठक का आयोजन हर माह के 8 तारीख को किया जाता है जिसका उद्देश्य  है कि इस विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निवारण किया जाए | इस दौरान सतीश निगम ने बताया कि आगामी 2019 के चुनावों मे हमारी पार्टी एक बार फिर बहुमत हासिल कर अपनी सरकार बनाएगी और जनता को बीजेपी से मुक्ति दिलाएगी। बीजेपी पर निशाना साधते हुए निगम ने कहा की पिछला चुनाव भाजपा ने धर्म और साम्प्रदायिकता के मुद्दे पर लड़ा था लेकिन शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार जैसे कई मुद्दे से इतर ये सरकार सिर्फ बड़े लोगों को फायदा पहुंचा रही है और किसान वर्ग के लोग परेशान है |जिसका बुरा असर जनता पर भी पड़ा है और जनता इसका बदला आगामी चुनाव में लेगी और बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी। उन्होने बताया कि उपचुनाव में जीत के बाद से बीजेपी बौखला गई है और हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढा है।

मायावती को साजिश के तहत फंसाया गया:

मायावती के खिलाफ चीनी मिल के घोटाले में दोषी पाये जाने के बाद सीबीआई द्वारा जांच के विषय पर सतीश निगम ने बताया कि इस मामले में पिछ्ले चार साल से कारवाई क्यों नहीं हुई, अब जब चुनाव सर पर है तभी क्यों जांच के आदेश दिये गये हैं। उनका कहना था कि इस मसले में भी कहीं न कहीं बीजेपी का हाथ है और यह जांच साजिश के तहत हो रही है। वही सतीश निगम ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगले खाली करने के आदेश पर कहा की हम सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं लेकिन कोर्ट को सोचना चाहिये कि राजनीति के हिसाब से उच्च पदों के लोगों को इस फैसले पर राहत मिलनी चाहिये।

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए कानपुर से राघवेन्द्र सिंह

Leave a Reply

Top