सोमवार रात को उत्तर भारत में आंधी-तूफान आया। रात को आई इस आंधी के कारण कई जगहों पर यातायात थम गया तो कहीं पेड़ गिर गए। ऐसे में दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ समेत हरियाणा में कई स्कूल मंगलवार को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। वहीं आज मंगलवार को भी ऐसी ही आंधी आऩे के आसार हैं। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार रात को 12 बजे के बाद तेज आँधी चलने लगी, जिसके चलते कई जगहों पर नुकसान की भी खबरें आ रही हैं। वहीं दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लगभग 55.56 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी। हालांकि रात लगभग 01:30 बजे के बाद स्थित सामान्य हो गई।
मेरठ में आज पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक, अलीगढ़ में नर्सरी कक्षा से लेकर 8वीं कक्षा तक स्कूल बंद रहेंगे। हरियाणा सरकार ने राज्य में सोमवार को स्कूल बंद रखे थे, वहीं मंगलवार को भी यहां 575 सरकारी स्कूल और 350 प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। मौसम वैज्ञानिक महेश पालावत की मानें तो मंगलवार को कुछ देर के लिए 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी, तो कई इलाकों में हवा 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी चल सकती है। रात को आई आंधी के कारण देहरादून में सीएम आवास के पास कई जगह पर पेड़ गिर गए। वहीं इससे पहले 2 मई को भी तूफान आया था, जिसमें अलग-अलग राज्यों में लगभग 115 लोगों की मौतें हो गई थी।