यूपी के गाजीपुर से एक ऐसी घटना सामने आयी हैं जिसमें एक कलयुगी पुत्र ने अपने पिता को आग में झोक दिया। दिदोहर गांव के पूर्व प्रधान परशुराम राजभर को उनके ही बड़े बेटे ने आग के हवाले कर दिया। इस कलयुगी पुत्र ने अपने पिता को सम्पत्ति के बटवारे के चलते आग के हवाले किया। जानकारी के अनुसार बिरनो थाना क्षेत्र के दिदोहर गांव के पूर्व प्रधान परशुराम राजभर 75 के दो लड़के हैं, पुत्रों में सम्पत्ति के बटवारे को लेकर पीछले कई दिनो से विवाद चल रहा था। बड़ा बेटा श्रीराम राजभर बाहर नौकरी करता है। बाहर से आने पर सोमवार की सुबह बंटवारे को लेकर दोनें में झगड़ा हुआ जिसके बाद बड़े बेटे ने बंटवारे में मिले सामना में आग लगा दी तथा साथ ही साथ छोटे भाई की बाइक भी फूंक दी। जिसको लेकर पिता परशुराम ने कड़ा ऐतराज जताया और समझाने-बुझाने लगा। इस पर श्रीराम और क्रोधित हो गया आग बबूला होते हुए पिता को आग में झोंक दिया। किसी तरह छोटे पुत्र ने उन्हे आग से बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में बिरनो थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेज दिया गया हैं।