साल 2018 में मध्यप्रदेश में विधान सभा चुनाव होंनें हैं जिसे लेकर कांग्रेस और बीजोपी दोनो पार्टियों नें अभी से तैयारी शुरू कर दी हैं। इसी सिलसिले में रविवार को जब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सागर के बामोरा क्षेत्र में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में पहुंचे तो वहा उन्होंने पिछड़े वर्ग के लिए घोषणाओं का पिटारा खोल दिया। सम्मेलन में शिवराज सिंह द्वारा पिछड़ावर्ग को संवैधानिक मान्यता देने और पिछड़े वर्ग के छात्रों को कालेज स्तर की फीस भी सरकार द्वारा वहन करने की बात कही। साथ ही साथ उन्होने कहा की अब से मध्यप्रदेश सरकार विदेश में पढ़ाई करने हेतु दस की बजाए पचास पिछड़ा वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा के अध्ययन हेतु विदेश भेजेगी जिसका पूरा वहन मध्यप्रदेश की सरकार करेगी। शिवराज सिंह ने कहा कि पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए हॉस्टल संभाग को अब ब्लाक स्तर पर भी खोला जाएगा जो की अभी तक सिर्फ जिले स्तर पर ही था, तथा अगर किन्ही कारणों से किसी छात्र को जगह कि कमी के कारण हॉस्टल में प्रवेश नही मिल पाता है तो छात्र के कमरे का किराया भी मध्यप्रदेश सरकार भरेगी।