रविवार को भारतीय सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में 5 आतंकियों को अपनी गोली का निशाना बनाया। वहीं इन 5 आतंकियों का सफाया करने के बाद बुरहान वानी गैंग का काम तमाम हो गया। दरअसल, रविवार को बुरहान वानी गैंग का आखिरी मेंबर हिजबुल मुजाहिदीन का कंमाडर सद्दाम पैडर सेना द्वारा मारा गया। गौरतलब, है कि बुरहान वानी के साथ 11 आतंकियों की फोटो ने 2015 में सोशल मीडिया समेत घाटी में सनसनी फैलाई थी।
8 जुलाई 2016 को सेना ने एनकाउंटर में बुरहान वानी को मार गिराया था। वहीं बाकी बचे आतंकी सेना के निशाने पर थे। बुरहान वानी गैंग में शामिल 11 आतंकियों में से 10 को सेना ने मार गिराया, तो वहीं 1 आतंकी तारिक पंडित ने सुरक्षाबलों के समक्ष सरेंडर कर दिया था। बुरहान के गैंग में जो आतंकी शामिल हुए थे, उनके नाम इस प्रकार है- बुरहान वानी, नसीर पंडित, सद्दाम पैडर, सब्जार बट, आदिल खांडे, अफ्फाक बट, वसीम मल्ला, अनीस, वसीम शाह, वसीम मल्ला और अश्फाक डार। सेना ने इन 11 आतंकियों का सफाया करके ये साफ कर दिया कि वो घाटी में किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधियों को पनपने नहीं देगी।