बॉलीवुड एक्टर सलमाल खान को जोधपुर कोर्ट ने काला हिरण शिकार मामले में दोषी पाते हुए 5 साल की सजा दी थी, जिसके बाद इस सजा के खिलाफ सलमाल की तरफ से सेशन कोर्ट में अपील दायर की गई। वहीं इस अपील पर आज जोधपुर सेशन कोर्ट में आज पहली सुनवाई हुई। सलमान अपनी दोनों बहनों के साथ यहां पहुंचे। वहीं सलमान ने अगली सुनवाइयों के लिए व्यक्तिगत तौर पर पेशी से छूट की भी मांग की है। जोधपुर जिला एवं सत्र न्यायालय के जज चंद्र कुमार सोनगरा ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 17 जुलाई तय की है।
वहीं इससे पहले जोधपुर कोर्ट द्वारा सलमाल को 5 साल की सजा देने के बाद सलमाल को 2 रातें जेल में ही बितानी पड़ी थी, जिसके बाद 50 हजार के निजी मुचलके पर सलमान को 7 अप्रैल को जमानत दे दी गई थी।
सलमान की आज कोर्ट में पेशी है, जिसके लिए वो रविवार को तकरीबन 01:30 बजे जोधपुर पहुंच गए थे। वहीं उनके साथ बहन अलवीरा, बॉडीगार्ड शेरा समेत दोस्त बाबा सिद्धीकी भी जोधपुर पहुंचे हैं। वहीं सलमान की दोनों बहनें अलवीरा और अर्पिता खान केस की सुनवाई के समय हर वक्त उनके साथ खड़ी नजर आई थी। जोधपुर कोर्ट ने सलमाल के बाकी साथियों (तब्बू, सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान और नीलम) को पिछली सुनवाई में ही इस केस से बरी कर दिया था। गौरतलब, है कि सलमान को 5 साल की सजा मिलने के बाद उनके परिवार और फैंस काफी निराश हुए थे। ऐसे में आज एक बार फिर सलमान और उनके चाहने वालों के लिए फैसले की घड़ी है।