You are here
Home > slider > 11 मई को नेपाल जाएंगे पीएम मोदी, सम्मान में रहेगी सार्वजिनक छुट्टी

11 मई को नेपाल जाएंगे पीएम मोदी, सम्मान में रहेगी सार्वजिनक छुट्टी

Share This:

11 मई को पीएम नरेंद्र मोदी नेपाल की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में ये जानकारी दी गई। पीएम मोदी की 2014 में सत्ता में आने के बाद नेपाल की ये तीसरी यात्रा होगी। वहीं नेपान के पीएम केपी शर्मा ओली एक महीने पहले भारत यात्रा पर आए थे, जिसके बाद अब मोदी नेपाल की यात्रा पर जा रहे हैं। पीएम मोदी को ओली की तरफ से नेपाल आने का न्योता दिया गया है।

मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत और नेपाल पीएम मोदी के दौरे के लिए कई पहलुओं पर काम कर रहे हैं। मोदी और ओली के बीच वार्ता होगी। साथ ही वो नेपाल के राष्ट्रपति से मुलाकात करने के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं से भी बातचीत करेंगे। वहीं खबर ये भी है कि मोदी दिल्ली से पटना भारतीय वायुसेना के विमान से पहुंचेंगे।

साथ ही नेपाल के गृह मंत्री के मुताबिक मोदी पटना से जनकपुर हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। नेपाल के प्रांतीय कैबिनेट ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के सम्मान में प्रांत संख्या 2 में 11 मई के दिन सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया है। इस दिन मोदी जनकपुर के जानकी मंदिर में दर्शन करेंगे, जिसके बाद उन्हें बारहबीघा मैदान में सम्मानित भी किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि प्रांत के 8 जिलों से लगभग 50 हजार लोग इस समारोह का हिस्सा बनेंगे।

Leave a Reply

Top