जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक और दुर्दांत अपराधी रिहान पुलिस की गोली से ढेर हो गया। मारे गए बदमाश रिहान पर पुलिस की ओर से 50 हज़ार का इनाम घोषित किया गया था। रिहान पर लूट हत्या और डकैती के दर्जनों मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार मृतक बदमाश रिहान मुकीम काला गैंग का सदस्य रहा है। मुजफ्फरनगर की चरथावल पुलिस को रिहान की काफी समय से तलाश थी। मुठभेड़ से पहले बदमाश रिहान अपने दो साथियों के साथ चरथावल की रहने वाली एक महिला पर जानलेवा हमला करके फरार हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ना चाहा तो रिहान ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बदमाशों की गोली से एक पुलिसकर्मी घायल हो गया जबकि पुलिस की जवाबी फायरिंग में रिहान ढेर हो गया।
दरअसल, मामला थाना चरथावल क्षेत्र का है जहां क्षेत्र के गांव निवासी एक महिला मेरठ में डॉक्टर के यहां से अपना इलाज करवाकर वापस आ रही थी, कि तभी बाइक सवार बदमाशों ने उस महिला पर फायरिंग कर दी। पीड़ित महिला ने किसी तरह छुप कर अपनी जान बचाई और थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। वहीं जैसे ही वायरलेस पर बदमाशों के होने की सूचना फ़्लैश हुई तो उसी दौरान वहां से गुजर रही मुजफ्फरनगर की क्राइम ब्रांच टीम वायरलेस की सूचना मिलते ही हरकत में आई और बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस से छुपते-छुपाते बदमाश दिल्ली पुलिस चौकी से गांव पिनना की तरफ फरार होने लगे और अपने आप को पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें बदमाशों की गोली से क्राइम ब्रांच का एक सिपाही हरवेंद्र घायल हो गया। वहीं पुलिस ने जवाबी फायरिंग शुरू कर दी, जिसमे 50 हज़ारी बदमाश रिहान पुलिस की गोली का निशाना बन गया।
वहीं रिहान को गोली लगते ही उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगलो के रास्ते फरार हो गया। पुलिस ने बदमाश रिहान को जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां डॉक्टर ने रिहान को मृत घोषित कर दिया। इनामी बदमाश रिहान की मौत की खबर सुनकर पीड़ित महिला भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पीड़ित महिला ने मीडिया को बताया कि रिहान ने अपने अन्य साथियों के साथ गत 10 जनवरी को उसकी 9 वर्षीय बेटी व उस पर जानलेवा हमला किया था, जिसमें वह बाल-बाल बच गई थी और आज फिर मेरठ से दवा लेने के बाद जैसे ही वो गांव आ रही थी तो रास्ते में वो लेट हो गई। वहीं लेट होने के बाद उसने गांव हैबतपुर में अपने भाई के यहां रुकने का मन बनाया, तो तभी बदमाशों ने दोबारा फिर उस पर आज जानलेवा हमला कर दिया।