मुरादाबाद कटघर थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है, जो अपने शौक पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे, पुलिस गिरफ्त में आए चोरों से चोरी की छह बाइक भी बरामद हुई हैं । पुलिस के मुताबिक मुरादाबाद जनपद सहित दिल्ली एनसीआर में भी बाइक चोरी कर उसे यहां लाकर बेच देते थे, साथ ही ये बाइक के नम्बर तक बदल देते थे ।
एसपी सिटी अंकित मित्तल ने प्रेसवार्ता के दौरान ये खुलासा करते हुए कहा कि, मुरादाबाद में लगातार पिछले काफी समय से दुपहिया वाहन चोरी की घटना बढ़ती जा रही है, इसको लेकर खुद एसएसपी जे रविन्द्र गौड़ ने चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के निर्देश दिए थे । जिसके चलते कटघर पुलिस जब पंडित नगला पुलिस चौकी पर चेकिंग कर रही थी, तो चकिंग देख दो बाइकों पर सवार चार युवक बाइक मोड़ के भागने लगे । पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकने का इशारा किया, लेकिन वो नहीं रुके औरर वहां से भागने पर पुलिस को शक हुआ, और उन्हें पीछा कर पकड़ लिया ।
पुलिस पूछताछ में इन चारों ने अपना नाम जीशान,जीशान उर्फ़ बाबा,फरमान और रुकसार बताया, और अपनी मौज मस्ती के लिए चोरी करते थे, बाइक चुराकर एकता विहार कालोनी में खण्डहरों में छिपा देते थे, और सही ग्राहक मिलने पर उसे बेच देते थे, साथ ही बाइक बेचने के लिए उसकी नम्बर प्लेट तक बदल डालते थे, इन पर इस तरह के कई मामले दर्ज हैं। एसपी सिटी अंकित मित्तल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चारों बेहद शातिर चोर हैं, पिछले काफी समय से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे, अभी इनसे छह बाइकें बरामद हुई हैं।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए मुरादाबाद से नवनीत राजपूत