आईपीएल सीजन-11 के 34वें मुकाबले में मंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें आमने-सामने होगी। ये मैच इंदौर में स्थित होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां एक तरफ इस सीजन में पंजाब शानदार प्रदर्शन कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ स्टार खिलाड़ियों से सजी मुंबई अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर काबिज है। ऐसे में मुंबई को ये मैच जीतने के लिए काफी मशक्कत करनी होगी।
मुंबई की टीम इस सीजन में अब तक कुछ खास नहीं कर पाई है। बात टीम के कप्तान रोहित शर्मा की करें तो रोहित ने एक-दो मैचों में ही अपने बल्ले से रन बरसाए हैं। एक-दो मैचों के अलावा रोहित का बल्ला पूरी तरह शांत रहा। टीम में सूर्यकुमार यादव को छोड़ दें तो बाकी कोई बल्लेबाज और गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं कर रहा। सूर्यकुमार ने अब तक खेले गए 8 मैचों में 283 रन अपने बल्ले से उगले हैं। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जिसके चलते टीम अंक तालिका में 10 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर बनी हुई है। टीम के ओपनर केएल राहुल भी अच्छी फॉर्म में हैं, उन्होंने अब तक खेले गए 7 मैचों में 268 रन बनाए हैं। वहीं क्रिस गेल ने खेले गए 4 मैचों में 252 रन बनाए हैं। ऐसे में हर नजरिए से पंजाब का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आता है। वहीं मुंबई के लिए ये मैच जीतना इतना आसान नहीं होगा।
ये हैं टीमें:
किंग्स इलेवन पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), अक्षर पटेल, युवराज सिंह, करुण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, डेविड मिलर, एरॉन फिंच, मार्कस स्टोइनिस, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मनोज तिवारी, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान, बरिंदर सरां, एंड्रयू टाय, अक्षदीप नाथ, प्रदीप साहू, मयंक डागर, मंजूर डार।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, मुस्ताफिजुर रहमान, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन, राहुल चहर, एविन लुईस, सौरभ तिवारी, बेन कटिंग, प्रदीप सांगवान, जे पी डुमिनी, तजिन्दर सिंह, शरद लुंबा, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, मयंक मार्कंडेय, अकिला धनंजय, अनुकूल रॉय, मोहसिन खान, एमडी निधीश, मिशेल मैक्लेंघन, एडम मिल्ने।