बुधवार को अचानक आए तूफान ने सैकड़ों लोगों की जानें ले ली। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल में आए तूफान और बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। वहीं उत्तराखंड और उससे सटे इलाकों में अगले 72 घंटों में भारी बारिश और तूफान की संभावना है। मौसम ने जिस कदर मई में अचानक अपने तेवर बदले हैं, उसके पीछे वैज्ञानिकों का कहना है कि, ये तूफान वेदर सिस्टम के दुर्लभ मेल की वजह से आया है, जो कि अमूमन आने वाले तूफानों के पैटर्न से अलग रहा है।
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बुधवार शाम को धूल भरी आंधी और बारिश हुई। आसमान में सिर्फ और सिर्फ धूल दिख रही थी। कई जगह पर तो इतना अंधेरा हो गया कि दिन में ही लाइटें तक जलानी पड़ी। ऐसे में किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। कई इलाकों में फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं कई इलाकों में इसके बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। इस भयानक तूफान बारिश में अब तक लगभग 115 लोगों की मौतें हो गई है। वहीं आज अगले 72 घंटों में भारी बारिश तूफान की संभावना बनी हुई है।