देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज कलाकारों को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजेंगे, लेकिन इसी बीच इस पुरस्कार के लिए चुन गए लगभग 60 लोगों ने इस समारोह में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है। दरअसल, इसके पीछे की वजह ये है कि राष्ट्रपति केवल 11 ही लोगों को पुरस्कार देंगे। वहीं अंतिम समय में लगभग 60 लोगों के इस समारोह में न आने की खबर के बाद राष्ट्रपति भवन ने आज स्पष्ट कर दिया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सभी प्रकार के पुरस्कार कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा 1 घंटे ही रूकते हैं, जिसके बार में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पहले ही बता दिया गया था।
देशभर के कलाकारों ने देश के राष्ट्रपति कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय समेत फिल्म महोत्सव निदेशालय को खत लिखा है और इस खत में अपनी नाराजगी भी जाहिर की है। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रेस सचिव अशोक मलिक ने कहा कि सभी पुरस्कार कार्यक्रमों और दीक्षांत समरोहों में ज्यादा से ज्यादा 1 घंटे ही रूकते हैं। यह प्रोटोकॉल उनके पद संभालने के समय से ही चला आ रहा है। वहीं इसके बारे में कई हफ्ते पहले ही सूचना और प्रसारण मंत्रालय को बता दिया गया था। साथ ही उन्होंने कहा कि आखिरी समय में इस तरह से सवाल उठाने से राष्ट्रपति भवन आश्चर्यचकित है।