You are here
Home > slider > कर्नाटक के चुनावी रण से कांग्रेस पर गरजे पीएम मोदी

कर्नाटक के चुनावी रण से कांग्रेस पर गरजे पीएम मोदी

Share This:

आज यानि गुरुवार को कर्नाटक में रैलियों का महासंग्राम हो रहा है। दरअसल, हम इसे महासंग्राम इसलिए कह रहे हैं क्योकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक में आज अपनी-अपनी पार्टियों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। बात पीएम मोदी की करें तो वो आज गुलबर्गा में रैली कर रहे हैं। इसके अलावा बेल्लारी समेत बेंगलुरु में भी मोदी रैली करेंगे। वहीं पीएम मोदी की पूरी कोशिश नॉर्थ कर्नाटक में लिंगायत समुदाय को अपनी तरफ लाने की होगी।

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत स्थानीय भाषा में की। उन्होंने कहा कि चुनाव तो आते-जाते हैं, लेकिन ऐसा जनसैलाब कभी-कभी देखने को मिलता है। कांग्रेस की सरकार को अब कर्नाटक के लोग सहन नहीं कर पा रहे। वहीं कर्नाटक के 5 साल तबाह हो गए हैं, लेकिन अब बर्बाद नहीं होने देने हैं। वहीं पीएम मोदी ने ये भी कहा कि सरदार पटेल का तिरस्कार करना कांग्रेस के स्वभाव में है। वहीं उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर भी कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमसे सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे।

यूपी के सीएम और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ भी आज अपनी पार्टी के लिए कर्नाटक में चुनावी बिगुल फूकेंगे। दरअसल, गुजरात और त्रिपुरा में योगी के प्रचार के बाद बीजेपी के हाथ सफलता लगी थी। ऐसे में पार्टी उनकी लोकप्रियता का इस्तेमाल कर्नाटक में भी करना चाहती है, जिसके चलते योगी अंतिम दौरे में तकरीबन 35 से ज्यादा रैलियां करेंगे। वो आज से कन्नड़ क्षेत्र से अपने प्रचार की शुरुआत करेंगे। योगी आज सुबह 10:20 बजे सिरसी और दोपहर 12:25 बजे शिवमोगा में रैली करेंगे।

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का इस साल का ये कर्नाटक का आठवां दौरा होगा। राहुल कर्नाटक के 2 दिवसीय दौरे पर हैं, जहां वो बीदर के औरद, भाल्की और हुमनाबाद इलाके में नुक्कड़ सभाएं करेंगे। वहीं 7 मई से 10 मई तक एक बार फिर राहुल कर्नाटक में नजर आएंगे। राहुल आज दोपहर 12:30 बजे बिदार, 12:45 बजे ओराद, 03:00 बजे भाल्की, 04:45 बजे हुम्नाबाद और शाम 07:15 बिदर में चुनावी अभियान को तेज करेंगे।

Leave a Reply

Top