देश के कई इलाकों में अचानक मौसम ने अपना मिजाज कुछ बदल सा लिया है। दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में मौसम ने अपने तेवर कड़क कर लिया है। हरियाणा, आंध्र प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल में आए तूफान और बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वहीं कई राज्यों में जनधन का भी काफी नुकसान भी हुआ है।
उत्तर प्रदेश में 51 मौतें हुई हैं। बात राजस्थान की करें तो यहां पर भीषण तूफान और बारिश के कारण लगभग 24 लोगों की मौत हो गई, वहीं 50 लोग घायल हुए हैं। पश्चिम बंगाल में दीवार और बिजली गिरने की 2 अलग-अलग घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 2 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। आंध्र प्रदेश में भी कुछ ऐसा ही हाल है। यहां पर आंधी और मूसलधार बारिश के कारण 13 लोगों की मौत हो गई, वहीं 5 लोग अब तक लापता है। वहीं अब तक इस बेमौसम तूफान-बारिश ने 93 लोगों की जान ले ली है।
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बुधवार शाम को धूल भरी आंधी और बारिश हुई। आसमान में सिर्फ और सिर्फ धूल दिख रही थी। लुधियाना में तो इतना अंधेरा हो गया कि दिन में ही लाइटें जलानी पड़ी। ऐसे में किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। कई इलाकों में फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। कई इलाकों में इसके बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। राजस्थान में तापमाल 31.7 डिग्री से गिरकर 25.7 पर आ गया है।