You are here
Home > राष्ट्रीय समाचार > आंध्र प्रदेश में तेज बारिश की वजह से लाखों की फसल भीगकर हुई खराब

आंध्र प्रदेश में तेज बारिश की वजह से लाखों की फसल भीगकर हुई खराब

आंध्र प्रदेश में तेज बारिश की वजह से लाखों की फसल भीगकर हुई खराब

Share This:

उत्तर और पश्चिम भारत इस समय गर्मी की मार झेल रहा है, लोगों को गर्मी ने परेशान कर रखा है, वहीं आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की वजह से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं, बारिश की वजह से प्रदेश में फसलों का भारी नुकसान हुआ है ।

जब मंगलवार को आंध्र प्रदेश में बारिश शुरु हुई तो लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन लगातार तेज बारिश की वजह से आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ, राज्य के विभिन्न हिस्सों में 60 मिमी के लगभग बारिश हुई, बारिश की वजह से विशाखापत्तनम जैसे शहरों में कई जगह जल जमाव की समस्या पैदा हो गई और जगह जगह जाम लग गया ।

अचानक हुई तेज बारिश की वजह से किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा, आंध्र प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से मिली प्राथमिक सूचना के मुताबिक तेज हवा के साथ हुई बारिश के चलते किसानों के लाखों के आनाज बारिश में भीग गए, किसानों को अब डर सता रहा है कि अगर बारिश नहीं रुकी, तो उनका धान सड़ जाएगा, तो वहीं कई जगह आम की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है ।

 

Leave a Reply

Top