You are here
Home > राष्ट्रीय समाचार > डोकलाम विवाद के बाद बंद नाथुला सीमा व्यापार फिर से हुआ शुरु

डोकलाम विवाद के बाद बंद नाथुला सीमा व्यापार फिर से हुआ शुरु

डोकलाम विवाद के बाद बंद नाथुला सीमा व्यापार फिर से हुआ शुरु

Share This:

2017 में डोकलाम विवाद के बाद भारत और तीन के रिश्तों में खटास आ गई थी, दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तें भी इस विवाद से प्रभावित हुए, नाथुला सीमा से भारत और चीन के व्यापारों पर लोग लगा दी गई थी, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा के बाद दोनों देशों के रिश्तों में जैसे एक नई सी जान आ गई है । हालही में नरेंद्र मोदी के चीन अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने गए थे । मंगलवार को नाथुला सीमा से भारत और चीन के व्यापारियों के बीच 2018 में द्विपक्षीय व्यापार को शुरू हो गया, दोनों देशों के व्यापारियों ने सीमा विवाद खत्म होने की खुशी और व्यापार की फिर से शुरूआत की खुशी में एक दुसरे को उपहार दिया ।

सिक्किम सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि गत वर्ष डोकलाम गतिरोध के बाद व्यापार बाधित हो गया था, लेकिन व्यापारियों को उम्मीद है कि, इस साल ऐसा कुछ नही होगा और इस साल दोनों देशों के व्यापार अनुकुल रहेगा । अधिकारी ने ये भी बताया कि 2016-2017 के बीच नाथुला सीमा पर 3.54 करोड़ रुपए कीमत के सामानों का व्यापार हुआ था ।

 

 

 

Leave a Reply

Top