You are here
Home > राष्ट्रीय समाचार > डब्ल्यूएचओ के सर्वेक्षण में भारत के 14 शहर विश्व के सबसे प्रदूषित शहर

डब्ल्यूएचओ के सर्वेक्षण में भारत के 14 शहर विश्व के सबसे प्रदूषित शहर

डब्ल्यूएचओ के सर्वेक्षण में भारत के 14 शहर विश्व के सबसे प्रदूषित शहर

Share This:

विश्व प्रदूषण की मार झेल रहा है, चारों तरफ से ये आवाजें उठ रही है कि, अगर सृष्टी को बचाना है तो सबसे पहले हरियाली लाई जाए, बढ़ते प्रदूषण की वजह से ओजोन की लेयर वायुमंडलव से फटती जा रही है, जो एक भयावह स्थिति की ओर इशारा कर रही है । मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जेनेवा में एक सर्वेक्षण किया, जिसमें दुनिया के 15 सबसे प्रदूषित शहरो की सूची जारी की गई, इस सूची में जिन शहरों का नाम आया उसे जानकर शायद भारतीयों के होश उड़ जाए, क्योंकि इस सूची में 15 शहरों में से 14 शहर भारत के शामिल हैं, जिनमें कानपुर सबसे पहले पायदान पर है, तो वहीं सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में दिल्ली छठे नम्बर पर है ।

डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदूषण के मामले में भारत के 14 शहरों क स्थिति बहुत ज्यादा खराब है, यहां वायु प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा है, उत्तरप्रदेश के कानपुर के बाद फरीदाबाद, वाराणसी, गया, पटना, दिल्ली, लखनऊ, आगरा, मुजफ्फरनगर, श्रीनगर, गुडगांव, जयपुर, पटियाला और जोधपुर शामिल हैं, इस सूची में पंद्रवें स्थान पर कुवैत का अली सुबह अल- सलेम शहर है, वैसे वायु प्रदूषण के मामले में दिल्ली 2015 की रिपोर्ट में चौथे स्थान पर थी, जो अब खिसक कर छठवें स्थान पर पहुंच गई है । डब्ल्यूएचओ के आंकड़े बताते हैं कि 2010 से 2014 के बीच में दिल्ली के प्रदूषँ स्तर में मामूली सुधार हुआ था लेकिन 2015 से दिल्ली की स्थिति फिर से बिगड़ने लगी ।

 

 

 

Leave a Reply

Top