You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > VIDEO: गरीबों के साथ BJP के मंत्रियों का मजाक, रात्रि प्रवास कार्यक्रम में गांव में खुला होटल

VIDEO: गरीबों के साथ BJP के मंत्रियों का मजाक, रात्रि प्रवास कार्यक्रम में गांव में खुला होटल

गरीबों के साथ BJP के मंत्रियों का मजाक, रात्रि प्रवास कार्यक्रम में गांव में खुला होटल

Share This:

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री एवं अलीगढ़ के प्रभारी सुरेश राणा के रात्रि प्रवास कार्यक्रम के दौरान लालफीताशाही के चलते किरकिरी हो रही है। दलित के घर खाना खाने की योजना थी, लेकिन खाना कैटरर्स से तैयार करवाकर दलित के घर भिजवा दिया गया। जनता के बीच सोना था, लेकिन व्यवस्था पूरी होटल की तरह सजा दी गई। दलित गृह स्वामी ने पूरे मामले से पर्दा उठा दिया।

भाजपा के रात्रि प्रवास कार्यक्रम में जनता के बीच रात बिताने के नाम पर गरीबों के साथ होने वाले मजाक की सच्चाई अलीगढ़ के खैर क्षेत्र में सामने आई है। यहां राज्यमंत्री के लिए जिला प्रशासन ने गांव में होटल की तरह पूरा इंतजाम किया। दलित के घर भोजन करना था, लेकिन खाने में मंत्री जी के लिए पालक पनीर, मखनी दाल, छोले, रायता, तंदूर, कॉफी, रसगुल्ला और मिनरल वाटर का इंतजाम किया गया। मंत्री जी के एक दलित व्यक्ति के घर में बेहतरीन कुक के द्वारा खाना बनाया गया। राज्यमंत्री सुरेश राणा के सोने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रशासन ने होटल नुमा आकार दे दिया जबकि ग्रामीण अपनी शिकायतें बताने के लिए इंतजार ही करते रहे लेकिन बीजेपी के नेता और मंत्री जी पार्टी में लगे रहे।

आपको बता दें कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने जनता का भरोसा जीतने के लिए गांव-गांव जाकर अपने मंत्री, सांसद और विधायक को रात्रि प्रवास करने का आदेश दिया है। लेकिन वीआईपी कल्चर की मिसाल पेश करते राज्यमंत्री यहां अलीगढ़ में अपनी किरकिरी करा रहे हैं। तहसील खैर इलाके के गांव लोहा गाड़ी में राज्यमंत्री सुरेश राणा का रात्रि प्रवास के पहले पंचायत थी, लेकिन यहां की व्यवस्थाओं को देखकर लग रहा था जैसे यहां पर कोई पार्टी चल रही है। रात को सोने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डबल बेड सहित अच्छे इंतजाम और कूलर लगाए गए थे।

– सुरेश राणा, राज्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री अलीगढ़

अब जरा उस व्यक्ति की भी सुन लीजिए,,,जिसके घर मे मंत्री जी ने रात्रि को खाना खाया,,,उसका नाम है रजनीश,,,,जिसका कहना है कि उसने कभी नहीं सोचा था कि उसके घर कभी मंत्री रात्रि के ग्यारह बजे उसके घर अचानक आ सकते हैं,,,,लेकिन जो भी हो उसको काफी खुशी हुई,,,लेकिन जब उसने खाने पीने के बारे में बताया कि उसके घर खाना नहीं बना है,,,बल्कि पहले से लजीज व्यंजन तैयार किये गए हैं,,,,सारी तस्वीर साफ हो गई कि यह सारा कार्यक्रम मंत्री जी के स्वागत में प्रशासनिक अधिकारियों का है,,,,,।

-रजनीश (दलित गृह स्वामी)

Leave a Reply

Top