You are here
Home > राजनीति > कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: पीएम मोदी पर टिप्पणी के लिए BJP ने जिग्नेश मेवानी पर दर्ज कराई शिकायत

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: पीएम मोदी पर टिप्पणी के लिए BJP ने जिग्नेश मेवानी पर दर्ज कराई शिकायत

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: पीएम मोदी पर टिप्पणी के लिए BJP ने जिग्नेश मेवानी पर दर्ज कराई शिकायत

Share This:

बेंगलुरु (कर्नाटक)। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कर्नाटक विंग ने सोमवार को गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी और अभिनेता प्रकाश राज के खिलाफ मुख्य निर्वाचन अधिकारी के यहां शिकायत दर्ज कराई है।

आपको बता दें, जिग्नेश मेवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया था।

शिकायत पत्र में बीजेपी ने बताया कि जिग्नेश मेवानी ने प्रधानमंत्री मोदी को कॉर्पोरेट का सेल्समैन और चोर कहा था।

29 अप्रैल को बेंगलुरू में एक भाषण के दौरान जिग्नेश मेवानी ने हमारे सम्मानित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कॉर्पोरेट का सेल्समैन बताया और कहा कि उन्होंने देश को लूट लिया।

शिकायत पत्र में मेवानी और प्रकाश राज पर प्रधानमंत्री मोदी और येदियुरप्पा की छवि को निरंतर खराब करने की कोशिश का आरोप लगाया गया है।

शिकायत पत्र में एक वरिष्ठ वरिष्ठ नेता एके सुबैय्या पर भी कार्रवाई करने की मांग की गई है, जिन्होंने कहा था कि येदियुरप्पा अपनी मंगेतर के साथ चुनाव परिणाम आने के बाद भाग जाएंगे और यहां पर दिखाई नहीं देंगे।

इस पत्र में बीजेपी ने चुनाव की निगरानी करने वाली संस्था से आग्रह किया है कि चुनाव खत्म होने तक कर्नाटक में किसी भी इनडोर या आउटडोर बैठक को रखने के लिए मेवानी या राज को किसी भी अनुमति की अनुमति न दें।

यह भी पढ़ेंः कर्नाटक के रण में आज पीएम मोदी की ताबड़तोड़ 3 रैलियां, पांच दिन में करेंगे 15 रैलियां

गौरतलब है कि कर्नाटक की 225 सदस्यीय विधान सभा के प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए 12 मई को मतदान होगा, जिसके परिणाम 15 मई को आएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी पांच दिन में करेंगे 15 रैलियां

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीख अब दूर नहीं, जिसके चलते सभी पार्टियां चुनाव जीतने की कोशिशों में जुट गई हैं। ऐसे में देश की इस समय सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी इस चुनावी रण में कुदने से कैसे पीछे रहे। बीजेपी ने भी इस विधानसभा चुनाव के लिए कमर पूरी तरह कस ली है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार से इस चुनावी रण में उतरेंगे। दरअसल, कर्नाटक की 224 विधानसभाओं पर 12 मई को चुनाव होने हैं, जिसका रिजल्ट 15 मई को आएगा। ऐसे में हर पार्टी यहां चुनाव जीतने की भरपूर कोशिशें कर रही है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने के लिए पीएम मोदी यहां पर 5 दिन में ताबड़तोड़ 15 रैलियां करेंगे। वहीं मंगवार के दिन पीएम 3 रैलियां करेंगे। बीजेपी की कोशिश दूसरी बार राज्य में सरकार बनाकर कांग्रेस को राज्य की सत्ता से बाहर करने की है। ऐसे में इस काम में बीजेपी की मदद पीएम मोदी खुद करेंगे। आज पीएम चामराजनगर जिले के सांथेमरहल्ली, बेलगावी के उड्डपी समेत चिक्कोडी में रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं मोदी उड्डपी रैली से पहले कृष्ण मठ का भी दौरा करेंगे, जहां पर वो मठाचार्य से मुलाकात करेंगे।

Leave a Reply

Top