You are here
Home > slider > धोनी ब्रिगेड ने दिल्ली को दी 13 रनों से मात, चेन्नई पहुंची टॉप पर

धोनी ब्रिगेड ने दिल्ली को दी 13 रनों से मात, चेन्नई पहुंची टॉप पर

Share This:

आईपीएल सीजन-11 का 30वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया, जिसमें चेन्नई के शेरों ने दिल्ली को 13 रनों से मात दे दी। ऐसे में जहां एक तरफ इस टूर्नामेंट में दिल्ली की ये छठी हार बनकर सामने आई तो वहीं दूसरी तरफ चेन्नई एक बार फिर अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 211 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए और दिल्ली के सामने जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य रखा। चेन्नई की तरफ से 40 गेंदों पर सबसे ज्यादा 78 रन ओपनर शेन वॉटसन ने बनाए। वॉटसन के बल्ले से 7 छक्के और 4 चौके भी निकले। वहीं पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में फैंस को एक बार फिर पुराने धोनी देखने को मिले। माही ने इस मैच में धमाकेदार पारी खेली। धोनी के बल्ले से 22 गेंदों में 51 रन निकले। वहीं उन्होंने अपनी इस पारी में 5 छक्के और 2 चौके भी जड़े।

जीत के लिए 212 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 198 रन ही बना पाई। दिल्ली की तरफ से रिषभ पंत ने 45 गेंदों पर 4 छक्के और 7 चौको की मदद से 79 रन बनाए। वहीं विजय शंकर ने 31 गेंदों पर 54 रन बनाए। बावजूद इसके दिल्ली इस मैच को नहीं बचा सकी और चेन्नई ने इस मैच को 13 रनों से जीत लिया।

Leave a Reply

Top