You are here
Home > राजनीति > गुरुग्राम: हरियाणा के युवा प्रदेशाध्यक्ष महेश यादव ने अपने समर्थकों के साथ थामा आप का दामन

गुरुग्राम: हरियाणा के युवा प्रदेशाध्यक्ष महेश यादव ने अपने समर्थकों के साथ थामा आप का दामन

गुरुग्राम: हरियाणा के युवा प्रदेशाध्यक्ष महेश यादव ने अपने समर्थकों के साथ थाम आप का दामन

Share This:

गुरुग्राम के एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में इंसाफ मंच हरियाणा के युवा प्रदेशाध्यक्ष महेश यादव चकरपुर ने अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया, आप के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने महेश यादव को शामिल करवाया, पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि हरियाणा में सभी लोकसभा और विधानसभा सीटों पर दिल्ली के विकास मॉडल को आधार बनाकर चुनाव लड़ा जाएगा ।

नवीन जयहिंद ने कहा कि, ‘महेश यादव ने निश्चल आस्था के साथ 20-25 सालों तक राव इंद्रजीत के कार्यकर्ता के तौर पर कार्य किया, राव इंद्रजीत जब हर बार अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से दंगाबाजी करते रहे, तो जमीर वाले लोगों को उनका साथ छोड़ना ही पड़ेगा।’

उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत को यह समझने की जरूरत है कि, अब राजाशाही नहीं लोकतंत्र ही चलेगा, साथ ही जयहिंद ने यह भी कहा कि, भाजपा में कुर्सी के लिए झपटमारी मची हुई है । राव इंद्रजीत सीएम बनना चाहते थे, भाजपा के साथ उनकी क्या डीलिंग हुई, ये तो सिर्फ वह ही जानते हैं, लेकिन इसका खामियाजा जनता को क्यों भुगते । उन्होंने कहा कि, शहरों के नाम बदलने से दशा नहीं बदलती, पिछले चार सालों में भाजपा की उपलब्धि के नाम पर चार काम भी नहीं हैं, 55 हजार भर्तियां गलत नीतियों के कारण कोर्ट में लटकी पड़ी हैं, स्मार्ट सिटी का जिक्र पिछले चार साल से चल तो रहा है, लेकिन बदलाव के नाम पर जमीनी काम कुछ नहीं हुआ है । उन्होंने कहा कि भाजपा ने गुजरात की कुछ तस्वीरों को फोटोशॉप की तकनीकी से बदलकर सिंगापुर दिखा दिया, जिससे लोग बहकावे में आ गए, वास्तव में गुजरात में विनाशक मॉडल की जानकारी पूरे देश को है । एक सवाल के जवाब में जयहिंद ने कहा कि, मुख्यमंत्री रोड शो करके अपने चुनाव लड़ने के लिए सीट ढूंढ़ रहे हैं, उन्होंने इनेलो- बसपा को भाजपा की टीम बी बताते हुए आरोप लगाया कि, अभय चौटाला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसाने की धमकी देकर भाजपा सब कुछ करवा रही है, यही हालात कांग्रेस के हैं । हरियाणा में हुड्डा कांग्रेस, तंवर कांग्रेस, रणदीप सिंह कांग्रेस और किरण चौधरी कांग्रेस अलग- अलग काम कर रही है, प्रदेश के राजनीतिक हालातों से दुखी होकर जनता ने मन बना लिया है कि, अब आम आदमी को ही सत्ता सौंपनी है, इसलिए हम संगठन को अगले 15 दिनों में और मजबूत कर देंगे, दिल्ली के महरौली से आप के MLA नरेश यादव ने कहा कि, दिल्ली की जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली- पानी की समस्या से रूबरू नहीं होना पड़ रहा, केंद्र के तमाम विरोधों के बावजूद दिल्ली सरकार ने पूरे देश में मॉडल स्थापित किया है।

इससे पहले महेश यादव आरोप लगाया कि, ’पिछले दो कार्यकाल में तो सब यह मानते रहे कि राव इंद्रजीत की तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पटरी नहीं बैठ रही, 2014 में भाजपा ज्वाइन करके चुनाव जीतने के बाद भी राव इंद्रजीत ने लोगों से किए अपने वायदे नहीं निभाए, तो मेरा मन कचौटने लगा । आखिरकार मैंने लोगों की बात केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत के सामने उठाने का फैसला लिया, लेकिन पिछले एक साल से उन्होंने मुलाकात का ही समय नहीं दिया।‘

इस अवसर पर उनके साथ सचिन गौड़, सुधीर यादव, मदन कुमार, सूर्यदेव यादव, मनजीत जेलदार, जेएस कादियान, अशोक वर्मा, मंजू सांकला, विजय भारद्वाज, सविता चावला, मुकेश यादव, नरेश दहिया, शेखर यादव, रोशनलाल सरपंच, नरेश कुमार, आरपी कौशिक, कृष्ण नंबरदार कन्हैई, डीपी यादव, रामनिवास नाथूपुर, यतेंद्र नागर, तेजपाल, रणबीर व इमरत चकरपुर, अमित मैंबर, योगेश शर्मा, लक्षमण सेन, मुकेश वजीराबाद, सतीश पहलवान, वेदप्रकाश झाड़सा, सुनील वजीराबाद, हंसराज बोहरा और सुनील सहित काफी लोग मौजूद रहे।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक

 

Leave a Reply

Top