कानपुर में बिना मेहनत करोड़ों कमाने की चाहत में बीते दिनों जनपद के एक हॉस्टल संचालक मंजीत शुक्ला के कक्षा तीन में पढ़ने वाले बेटे आदित्य शुक्ला उर्फ नंदू का अपहरण कर लिया गया था, अपराध की दुनिया में नए होने की वजह से अपहरणकर्ता अपनी योजना में सफल नहीं हो सके । पुलिस ने बीते दिनों कक्षा तीन के छात्र के अपहरण मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन इस मामले मे पुलिस ने अपनी कार्रवाई जारी रखी और एक बड़ी सफलता भी हाथ लगी, पुलिस ने अब इस पूरे प्रकरण मे 25 हजार के इनामी अपराधी को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है ।
कानपुर में एसपी पूर्वी अनुराग आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि, थाना नजीराबाद के अंतर्गत 16 अप्रैल को स्कूल जाते समय इन्होंने नौ साल के बच्चे नन्दू का अपहरण कर लिया था, फिल्मी स्टाइल में अपहरण करने के बाद कुछ ही मिनटों में इन्होंने अपह्रत के पिता को फोन कर पांच करोड़ की फिरौती की मांग की, लेकिन पुलिस की सक्रियता को देखते हुए अपहरणकर्ता डर गए । आरोपियों की योजना बच्चे को प्रतापगढ़ ले जाने की थी, लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते इन्होंने बच्चे को फतेहपुर जाने वाली बस में बैठा दिया था । अपहरण के छह घंटे बाद पुलिस ने सकुशल बच्चे को बरामद कर लिया, और मामले में चार लोगों को गिफ्तार कर जेल भेजा दिया । छात्र के सकुशल बरामदगी के बाद पुलिस की टीमें अपहरण और फिरौती मांगने वालों की तलाश में जुट गई थी, इसी मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी आरोपी को एसएसपी की स्वाट टीम और रेल बाजार पुलिस टीम ने प्रतापगढ़ निवासी अपराधी जयप्रकाश वर्मा उर्फ जे पी को गिरफ़्तार कर लिया।
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए कानपुर से राघवेंद्र सिंह